Sunday, June 7, 2009

विशाला का बर्तन संग्रहालय
































































अहमदाबाद में विशाला का बर्तन संग्रहालय अपने आप में एक अनूठा संग्रह है जिसकी शायद पूरी दुनिया में कोई मिशाल नहीं है। यह संग्रहालय सिर्फ़ एक व्यक्ति की तीस साल की मेहनत का फल है। इस म्यूज़ियम को देखे बिना इसकी विशालता का अनुमान लगाना मुस्किल है। भारतीय संस्कृति की विविधता का इससे बड़ा नमूना मैंने अपने जीवन में नहीं देखा। इस म्यूज़ियम में हर तरह के बर्तन, ताले,सरोते, घोडे की नाल व मिटटी के बर्तन भी हैं। इस म्यूज़ियम की टिकट सिर्फ़ १० रुपये है साथ में कैमरा अन्दर लेजाने के ५० रुपये अलग देने पड़ते हैं। म्यूज़ियम के पास में ही एक गुजराती रेस्तरां भी है जिसमे ग्रामीण परिपेक्ष में बैठने की व्यवस्था है । यहाँ का खाना प्रति व्यक्ति ३५० रुपये है मगर विशेष नहीं लगा ।